विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2015

अण्णा हजारे को जेड प्‍लस सुरक्षा, दाभोलकर जैसा हाल करने की मिली थी धमकी

अण्णा हजारे को जेड प्‍लस सुरक्षा, दाभोलकर जैसा हाल करने की मिली थी धमकी
अण्णा हजारे (फाइल फोटो)
मुंबई: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को धमकी भरा दूसरा पत्र मिलने के बाद उन्‍हें जेड प्‍लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। महाराष्‍ट्र सरकार ने खुद यह जानकारी दी।

अन्‍ना को मिली धमकी के बाद इस संदर्भ में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। दरअसल, हजारे के सहयोगी दत्ता आवरी ने पारनेर से बताया, पत्र में लातूर के रहने वाले महादेव पांचाल का नाम लिखा हुआ है और इसे उस्मानाबाद से भेजा गया है। दस दिनों पहले भी हजारे को धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें कहा गया था कि अगर उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से खुद को अलग नहीं किया गया तो ‘उन्हें पीटा जाएगा।’पारनेर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भादंसं की धारा 506 के तहत अहमदनगर जिले के पारनेर थाने में मामला दर्ज कराया गया था।

अधिकारी ने कहा, पत्र पर 7 अगस्त की तारीख लिखी हुई थी और यह मुख्यत: अंग्रेजी में लिखा हुआ है। पत्र में हजारे को चेतावनी दी गई कि उनका हश्र भी नरेन्द्र दाभोलकर की तरह होगा जिनकी दो वर्ष पहले पुणे में हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने कहा कि पत्र में गांधीवादी नेता से अपने गांव रालेगण सिद्धि में ही रहने को कहा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अण्णा हजारे, अण्णा हजारे को धमकी, अरविंद केजरीवाल, सामाजिक कार्यकर्ता, Anna Hazare, Threat Letter, Arvind Kejriwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com