यह ख़बर 30 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

40 लाख रुपये अज्ञात स्रोतों से प्राप्त हुए : हजारे

खास बातें

  • जन लोकपाल विधेयक आंदोलन में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को खारिज करते हुए अन्ना ने कहा कि 40 लाख रुपये अज्ञात स्रोतों से प्राप्त हुए।
मुंबई:

जन लोकपाल विधेयक के लिए चलाए गए आंदोलन में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को खारिज करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि आंदोलन को 40 लाख रुपये अज्ञात स्रोतों से प्राप्त हुए। हजारे ने अपने पैतृक गांव रालेगण सिद्धी से जारी बयान में कहा, लोग आंदोलन में इकट्ठे और खर्च हुए धन के बारे में दिग्भ्रमित हो रहे हैं। हमें जो धन मिला उसमें से 40 लाख रुपये अज्ञात स्रोतों से बैंक के माध्यम से प्राप्त हुए। हजारे ने रालेगण सिद्धी में अपनी टीम के तीन प्रमुख सदस्यों अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण तथा किरण बेदी से मुलाकात की। मौनव्रत धारण किए हुए हजारे के लिखित बयान के अनुसार, इस धन को रखने के बजाय हमने निर्देश दिया कि इसे लौटाया जाए। हजारे ने कहा, हमने कुछ दिन बाद रामलीला मैदान में चंदा लेना बंद कर दिया। बाद में हमने चैक और बैंकों के माध्यम से भी चंदा लेना बंद कर दिया। यह सब दिखाता है कि आंदोलन पैसे के लिए नहीं चल रहा। हमने एक विशेष ऑडिट कराया है और इसे वेबसाइट पर डालेंगे। यदि किसी को संदेह है तो कोई सरकारी एजेंसी जांच कर सकती है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com