राजमुंदरी (आंध्र प्रदेश):
संपत्ति विवाद को लेकर पूर्वी गोदावरी जिले के राजनगरम मंडल में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने रविवार को एक छड़ी से कथित तौर पर पीट-पीटकर अपने माता पिता की हत्या कर दी।
राजमुंदरी शहरी डीएसपी पी. सौम्यालता ने बताया कि रविवार शाम को बी. चिन्नैआह नाम के एक दिहाड़ी मजूदर ने एक छड़ी से अपने पिता बी. चिट्टी और मां बी. नुक्कम्मा को पीटा था। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि हत्या का कारण चिन्नैयाह और उसके भाई के बीच का संपत्ति विवाद और उसकी मां व पत्नी के बीच का झगड़ा था।
राजमुंदरी शहरी डीएसपी पी. सौम्यालता ने बताया कि रविवार शाम को बी. चिन्नैआह नाम के एक दिहाड़ी मजूदर ने एक छड़ी से अपने पिता बी. चिट्टी और मां बी. नुक्कम्मा को पीटा था। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि हत्या का कारण चिन्नैयाह और उसके भाई के बीच का संपत्ति विवाद और उसकी मां व पत्नी के बीच का झगड़ा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं