विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2021

'आंध्र में सत्‍ता में आए तो 50 रुपये में देंगे शराब की बोतल' : राज्‍य के बीजेपी प्रमुख ने किया वादा

वीरराजू ने राज्य में शराब की मंहगी कीमतों का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा,‘‘ मैं आपको बता रहा हूं कि राज्य में एक करोड़ लोग पीते (शराब) हैं. आप बीजेपी को वोट दीजिए, हम आपको 75 रुपये में शराब देंगे.’’

'आंध्र में सत्‍ता में आए तो 50 रुपये में देंगे शराब की बोतल' : राज्‍य के बीजेपी प्रमुख ने किया वादा
सोमू वीरराजू ने मंगलवार को एक जनसभा में वायएसआर कांग्रेस सरकार की आलोचना की
अमरावती:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आंध प्रदेश में वर्ष 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने पर राज्य के लोगों को 50 रुपये में शराब की बोतल देने का वादा किया है. पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख सोमू वीरराजू ने मंगलवार को एक जनसभा में मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की अगुवाई वाली वाई एस आर कांग्रेस सरकार और विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी की ओलाचना की. उन्होंने कहा कि प्रचुर संसाधन और लंबा समुद्र तट होने के बावजूद राजनीतिक शक्तियां राज्य का विकास करने में नाकाम रही हैं.

वीरराजू ने राज्य में शराब की मंहगी कीमतों का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा,‘‘ मैं आपको बता रहा हूं कि राज्य में एक करोड़ लोग पीते (शराब) हैं. आप बीजेपी को वोट दीजिए, हम आपको 75 रुपये में शराब देंगे. अगर अच्छा राजस्व रहा तो हम इसे महज 50 रुपये में देंगे (खराब शराब नहीं) यकीनन अच्छी वाली.''

राज्य सरकार की प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने लोगों से कहा कि एक माह में एक व्यक्ति औसतन 12,000 रुपये की शराब पीता है और जगन मोहन रेड्डी यह सारा धन इकट्ठा कर उन्हें योजनाओं के नाम पर वापस दे रही है.वीरराजू ने कहा कि भाजपा अमरावती को राजधानी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य में जीत मिलने पर वह इसे तीन वर्ष में विकसित करेगी.अन्य नेताओं ने भी बैठक को संबोधित किया.

BJP विधायक ने बंद करवाई मांस की दुकानें, धमकाने का वीडियो वायरल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com