हिमाचल प्रदेश के चंबा इलाके में भूकंप झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0. आंकी गई है. ये झटके करीब आज दोपहर 12:17 मिनट पर आए हैं. हालांकि अभी इन झटकों से किसी भी तरह की नुकसान की खबर नहीं है.गौरतलब है कि इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है और लोगों से घरो से बाहर निकलने के लिए मना किया जा रहा है. ऐसे में भूकंप के झटके आने से लोग दहशत में आ जाते हैं. बीती 12 और 13 अप्रैल को जब दिल्ली में लगातार दो दिन भूकंप के झटके आए थे लोग पूरी तरह से दहशत में आ गए थे. लोगों का कहना था कि एक ओर बाहर निकलने से कोरोना संक्रमण का खतरा है और भूकंप आने पर घर से बाहर आए बिना दूसरा रास्ता नहीं है.
जब दिल्ली के उमुख्यमंत्री ने कहा - क्या मन में है देवा?
दिल्ली में आए भूकंप के झटकों को लेकर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट में लिखा- "कोरोना कम था जो भूकम्प भी मचा दिया.... क्या मन में है देवा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं