विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2012

अमरोहा : बिजली कटौती से परेशान लोगों ने की आगजनी, तोड़फोड़

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा के हसनपुर में बिजली कि मांग को लेकर बेकाबू हुई भीड़ ने जमकर आगजनी और पथराव किया जिसमें दर्जनों गाड़ियाँ जल कर रख हो गईं। भीड़ ने मौके पर मौजूद हसनपुर के सर्किल अधिकारी की जीप को भी आग के हवाले कर दिया और पुलिस बूथ को तोड़ डाला।
रोडवेज दो बसें, दो ट्रक और दर्जनभर मोटर साइकिलों को भी आग लगा दी गई।

इस घटना के बाद अमरोहा के डीएम और एसपी भारी फ़ोर्स के साथ आए और लोगों को घरों से निकाल कर खूब पीटा और पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारियों का सिलसिला अभी जारी है।

बताया यह जा रहा है कि लोग समाजवादी पार्टी के स्थानीय राज्य मंत्री को मौके पर आकर समस्या सुनने कि मांग कर रहे थे जिसके बदले में पुलिस ने उनपर लाठियां भांज दी और भीड़ बेकाबू हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amroha Power Cuts, People Blocked Road, अमरोहा में बिजली कटौती, लोगों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस का लाठीचार्च