विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2017

अमित शाह ने नीतीश कुमार को राजग में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया

नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और भाजपा ने बिहार में गठबंधन सरकार का निर्माण किया है.

अमित शाह ने नीतीश कुमार को राजग में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया
अमित शाह ने नीतीश से मुलाकात के दौरान उनको आमंत्रित किया.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया है. नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और भाजपा ने बिहार में गठबंधन सरकार का निर्माण किया है.

अमित शाह ने ट्वीट में कहा, ''मैं जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से अपने आवास पर कल मिला. मैंने जदयू को राजग में शामिल होने का आमंत्रण दिया.'' ऐसी संभावना है कि जदयू 19 अगस्त को पटना में होने वाली अपनी राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में राजग में शामिल होने के प्रस्ताव को मंजूरी देगा.

यह पूछे जाने पर की क्या जदयू मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होगा, जदयू के एक नेता ने कहा कि ऐसा फैसला स्वभाविक ही है. उन्होंने कहा कि जब हमने बिहार में मिलकर सरकार बनाई है, तब यह स्‍वाभाविक है कि हम केंद्र में भी शामिल हों.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: