विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2015

खबरों के बार-बार चलाने से कुछ फ़र्क नहीं पड़ता : अमित शाह

खबरों के बार-बार चलाने से कुछ फ़र्क नहीं पड़ता : अमित शाह
बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह की फाइल फोटो
मुंबई: केंद्र से लेकर राज्यों की सरकारों से जुड़ी कथित घोटाले की खबरों से बेजार भाजपाइयों में छायी निराशा को दूर करने के लिए बीजेपी की आलाकमान को आखिरकार आगे आना पड़ा है। सूत्रों से मिली जानकारी बता रही है कि, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने सिपाहसालारों को मीडिया रिपोर्ट्स को नजरअंदाज करने को कहा है। वे कहते सुनाई दिए कि एक छोटी सी बात को बार-बार चैनल पर चलाने से कुछ फर्क नहीं पड़ता। कुछ लोग हमारे खिलाफ एजेंडा लेकर ख़बर चला रहे हैं। शाह चाहते हैं कि कार्यकर्ता पार्टी के कामों में जुट जाएं। मीडिया रिपोर्ट्स से विचलित न हों।

अमित शाह बीजेपी के महासंपर्क अभियान की बैठक को संबोधित करने के लिए मुंबई आए थे। यहां के एक होटल में गुरुवार को हुई बैठक में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन दीव और दादरा नगर हवेली के अहम पदाधिकारियों को हाजिर रहने का फरमान था।

बैठक के शुरुआत और समापन में आलाकमान ने भाषण दिया। मीडिया को इस बैठक से दूर रखा गया था। लेकिन, सूत्रों से मिली जानकारी बताती है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समापन के भाषण में ज्यादा आक्रामक तेवर में दिखे। अपने भाषण में वे कबूल कर गए कि देश जिस हालात में है उसे सुधारने के लिए 5 साल काफी नहीं। नरेंद्र मोदी की सरकार को और कई सालों तक बनाए रखने के लिए कार्यकर्ताओं को मेहनत करनी होगी।

साथ में वे यह बताने से भी नहीं चूके कि पार्टी कार्यकर्ताओं को हार की मानसिकता से ऊपर उठना होगा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भरोसा रखना होगा। पार्टी की इस बैठक में यह भी तय हुआ कि आनेवाले दिनों में भाजपा 15 लाख राजनीतिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी। साथ ही मौजूदा कार्यकर्ताओं को अपने सरकार के कामों को जनता तक ले जाना होगा।

करीब 7 घंटे चली इस बैठक में महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार के विवादित मंत्री भी शामिल थे। जानकार बता रहे हैं कि आलाकमान ने मीडिया रिपोर्ट्स को ख़ारिज कर इन मंत्रियों को फिलहाल अभयदान दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, बीजेपी अध्‍यक्ष, मीडिया रिपोर्ट्स, घोटाले की खबरें, बीजेपी कार्यकर्ता, Amit Shah, BJP President, Media Reports, News Of Scams, BJP Workers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com