बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. इसकी वजह से 15 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और कम से कम 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच मोरीगांव जिले से एक वीडियो सामने आया है जहां एक स्कूल की बिल्डिंग शुक्रवार को ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) में समा गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेंगागुरी क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल की एक बिल्डिंग कुछ ही सेकेंडों में पानी में बह गई. ब्रह्मपुत्र नदी के खतरे के निशान से ऊपर बहने की वजह से हालात और भी खराब होते जा रहे हैं. असम में ब्रह्मपुत्र नदी के अलावा डिकहाउ, धनसिरी, जिया भराली, पुथिमारी और बेकी नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.
भारी बारिश के बाद असम में बाढ़ का कहर, 15 लाख लोग प्रभावित, कम से कम 7 लोगों की मौत
#WATCH: Building of a Primary School in Tengaguri area of Morigaon district collapsed due to the increasing water in the Brahmaputra River flowing through the region, yesterday. #Assam pic.twitter.com/AYoEUydJup
— ANI (@ANI) July 13, 2019
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक असम के 33 जिलों में से 25 जिलों में करीब 15 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. आने वाले समय में जितनी अधिक बारिश होगी, उतने ही हालात खराब होते जाएंगे.
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से भीषण बाढ़, असम में 4 लाख लोग प्रभावित
अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों को 68 राहत केंद्रों में शिफ्ट किया गया है. बारपेटा जिले में तो हालात ज्यादा खराब हैं. यहां 5 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं. असम में आने वाले 48 घंटों में और बारिश होने की संभावना है.
असम में बाढ़ का कहर, पानी में डूबे 145 गांव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं