विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2015

यूपी में डॉन का कारनामा, व्‍यापारी के सिर पर बोतल रखकर चलाई गोली

यूपी में डॉन का कारनामा, व्‍यापारी के सिर पर बोतल रखकर चलाई गोली
लखनऊ: सजा देने के लिए किसी के सर पर बोतल रखना और फिर बंदूक से उस पर निशानेबाज़ी करना, उससे भी दिल नहीं भरा तो कोड़े मारना। किसी फ़िल्म में तो ये आम दृश्य हो सकता है, जिसके लिए हो सकता है तालियां भी बज जाएं। लेकिन असल ज़िंदगी में ये कितना ख़ौफ़नाक हो सकता है ये जानना है तो यूपी के अंबेडकर नगर ज़िले के व्यापारी बाज़ू खान की कहानी देखिए, जहां एक माफ़िया डॉन ने बिल्कुल ऐसा ही किया।

यूपी के अंबेडकर नगर जिले में एक माफिया डॉन का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। डॉन खान मुबारक एक व्‍यापारी से नाराज होकर उसे कोड़े मारता है और उसके सिर पर बोतल रखकर गोलियां चलाता है। इस वीडियो में डॉन खान मुबारक व्‍यापारी के सिर पर बोतल रखकर यह कहकर गोली चला रहा है कि अगर निशाना सही लगा तो तेरी किस्‍मत है और अगर निशाना चूका तो तू गया, चूके तो खोपड़ी उड़ी। फिर गोली चला देता है।

इत्तेफाक से गोली ना तो बोतल पर लगती है और ना ही व्‍यापारी को। इस तरह उसकी जान बच जाती है। व्‍यापारी को माफिया फिर कोड़े से पीट भी रहा है और व्‍यापारी माफिया के पैर पर सिर रखकर माफी मांग रहा है। यह घटना फरवरी की है। इसके बाद व्‍यापारी को उसके घर में दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई।

खान मुबारक और उसका भाई जफर सुपारी पहले छोटा राजन की गैंग में बताए जाते थे, अब उनका शुमकार उसके दुश्‍मनों में है।

पीड़ि‍त व्‍यापारी के भाई अंसार ने बताया, हम लोगों ने दहशत की वजह से पुलिस में रिपोर्ट नहीं की। वहीं जिले के एसपी का कहना है कि अगर व्‍यापारी का परिवार कहेगा तो मुकदमा दर्ज होगा। अंबेडकर नगर के एसपी पंकज कुमार ने कहा, 'इसमें हमने अपनी तरफ से जानकारी करना शुरू कर दिया है, जैसे कोई जानकारी इकट्ठी होगी। यदि परिवार द्वारा कोई तहरीर दी जाती है, या अन्‍य कोई अपराध प्रकाश में आता है तो कार्रवाई की जाएगी।'

माफिया खान मुबारक अंबेडकर नगर का रहने वाला है। उसपर और उसके भाई जफर सुपारी पर अंबेडकर नगर, इलाहाबाद और मुंबई में ढेरों मुकदमे दर्ज है। फिलहाल खान मुबारक और उसके गैंग के 13 साथी एक गैंगवार के मामले में फैजाबाद जेल में बंद हैं।

माफिया डॉन खान मुबारक का शिकार बसपा नेता ज़रगाम खान भी हुए जो इस वक्‍त लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अपना इलाज करा रहे हैं। जरगाम खान की कार पर खान मुबारक के गुर्गों ने 30 राउंड गोलियां चलाईं, 7 गोलियां जरगाम को भी लगीं लेकिन ऐसी जगह लगीं की उनकी जान बच गई।

जरगाम खान कहते हैं, 'ये जमीन कब्‍जा करता है, गरीबों से पैसा लेता है, बनियों से पैसा लेता है। मैं रजानीतिक आदमी हूं, मैं रोकता था, मना किया कई बार, तमाम शिकायत की, एसपी साहब से किया डीएम साहब से किया। यही सब दुश्‍मनी थी हमारी।'

खान मुबारक एक सपा विधायक का खास बताया जाता है, लिहाजा एक तरफ मुंबई का डॉन बड़ा भाई जफर सुपारी और दूसरी तरफ सत्ता की हनक, फिर क्‍यों ना ऐसे फिल्‍मी सीन दोहराए जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी, डॉन की शूटिंग, जफर सुपारी, छोटा राजन गैंग, UP Don, Don Shooting, Zafar Supari, Chhota Rajan