इस साल अबतक 1 लाख से अधिक लोग बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं.
अमरनाथ यात्रा रविवार को फिर से बहाल कर दी गई. शनिवार को कश्मीर घाटी के कुछ इलाके में लगे कर्फ्यू की वजह से वार्षिक अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए रोकी गई थी, जिसे दोबारा बहाल कर दिया गया. अधिकारियों ने कहा, सुबह 4.05 बजे 140 वाहनों के साथ 4,411 तीर्थयात्रियों का काफिला भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हो गया. यह 40 दिवसीय लंबी यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी और 7 अगस्त को समाप्त होगी.
अभी तक एक लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं. इस साल यात्रा के दौरान अब तक 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. इस साल 2.12 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पंजीकरण कराया है, जो समुद्र तल से 14,000 फुट की ऊंचाई पर है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अभी तक एक लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं. इस साल यात्रा के दौरान अब तक 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. इस साल 2.12 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पंजीकरण कराया है, जो समुद्र तल से 14,000 फुट की ऊंचाई पर है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं