विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2016

अमरनाथ यात्रा 2 जुलाई से 18 अगस्त तक, 11 दिन कम किए गए

अमरनाथ यात्रा 2 जुलाई से 18 अगस्त तक, 11 दिन कम किए गए
अमरनाथ यात्रा मार्ग (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कश्मीर में होने वाली बाबा अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए करीब साढ़े सात लाख लोगों को न्योता दिया गया है। इस बार यह यात्रा पिछले साल से 11 दिन कम होगी। यह यात्रा 48 दिनों तक चलेगी जबकि पिछले साल यह 59 दिनों तक चली थी। स्वास्थ्य संबधी वजहों से लोगों की मौत के बढ़ते मामलों के कारण यह फैसला लिया गया ।

मेडिकल फिटनेस जरूरी
2 जुलाई से शुरू होने वाली इस यात्रा में फिट होना जरूरी है यानि कि बिना फिटनेस और मेडिकल सर्टिफिकेट के कोई भी इसमें शामिल नहीं हो सकेगा। पहलगाम और बालटाल के रास्तों से  साढ़े सात हजार लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति मिलेगी। इसमें हेलिकाप्टर सेवा का इस्तेमाल करने वालों को शामिल नहीं किया गया है।

रजिस्ट्रेशन 29 फरवरी से
पिछले साल 59 दिनों की यात्रा में 3 लाख 52 हजार 711 लोग शामिल हुए थे। अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में कहा गया कि इच्छुक लोग अपना रजिस्ट्रेशन 29 फरवरी से करवा सकते हैं। बोर्ड की ओर से प्रत्येक यात्री का एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा निशुल्क किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com