विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2013

कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना

श्रीनगर: जम्मू से अमरनाथ यात्रा के लिए निकल रहे पहले जत्थे को आज हरी झंडी दिखाई गई। जम्मू में कड़ी सुरक्षा के बीच पहलगाम और बालटाल के लिए पहला जत्था रवाना हुआ। यात्रियों के लिए यहां खास इंतजाम किए हैं। उनके स्वागत के लिए भगवती नगर में बने शिविर को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है।

इस बार की यात्रा के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। पिछली बार से ज्यादा जम्मू पुलिस के जवान और सीआरपीएफ की कंपनियां तैनात की गई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने श्रद्धालुओं लिए खास स्टॉल लगाए हैं। यहां 24 घंटे डॉक्टर मौजूद रहेंगे।

इससे पूर्व अमरनाथ यात्रा आरंभ होने से दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा की।

उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे उमर को सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जताई आशंकाओं के मद्देनजर किए गए सुरक्षा इंतजामों का विवरण दिया गया।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की तथा सेना एवं सुरक्षा एजेंसियों से इस बारे में जानकारी ली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमरनाथ यात्रा, उमर अब्दुल्ला, Amarnath Yatra, Omar Abdullah, Amarnath