विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2019

अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा- हमने बीते 2 सालों में 100 से ज्यादा ISI समर्थित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

पंजाब में कोई भी गड़बड़ी पैदा करने के खिलाफ पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने 28 आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.

अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा- हमने बीते 2 सालों में 100 से ज्यादा ISI समर्थित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया
अमरिंदर सिंह
मोहाली:

पंजाब में कोई भी गड़बड़ी पैदा करने के खिलाफ पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने 28 आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और पिछले दो वर्षों में 100 से अधिक आईएसआई (ISI) समर्थित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. प्रगतिशील पंजाब निवेशक शिखर सम्मेलन 2019 के पहले दिन मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पंजाब पुलिस ने पिछले दो वर्षों में 28 आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और आईएसआई समर्थित 100 से अधिक आतंकवादियों को गिरफ्तार किया.'' पंजाब को अस्थिर करने के किसी भी प्रयास के प्रति पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए सिंह ने कहा, ‘‘ठीक से रहिए या किसी भी परिणाम को भुगतने के लिए तैयार रहिए.'

गांधी परिवार की SPG सुरक्षा वापस लेने के सरकार के फैसले पर पंजाब के सीएम बोले- कोई राजनीतिक कृपा...

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान की अपनी समस्याएं हैं, लेकिन मैं उनकी समस्याओं को हमारी समस्याएं नहीं बनाने दूंगा.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस को स्पष्ट आदेश दिया है कि किसी भी आंतरिक या बाहरी खतरे से कड़ाई से निपटें. 
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: