विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2015

अमर सिंह ने कहा, ...इस बार कहीं दुनिया से ही न निकलवा दें आजम खान

अमर सिंह ने कहा, ...इस बार कहीं दुनिया से ही न निकलवा दें आजम खान
अमर सिंह (फाइल फोटो)
मिर्जापुर: समाजवादी पार्टी के पूर्व सपा एवं राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खान द्वारा बीजेपी और आरएसएस की शिकायत संयुक्त राष्ट्र से करने पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि खान को अमेरिकी हवाई अड्डे पर अमर्यादित तलाशी की स्थिति का सामना दोबारा ना करना पड़े।

अमर सिंह ने विंध्याचल में 'अमर सिंह फैन्स क्लब' द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में आजम खान द्वारा बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शिकायत संयुक्त राष्ट्र से करने संबंधी सवाल पर तंज भरे लहजे में कहा, 'आजम साहब कद्दावर नेता हैं। मैं उनके बारे में अब कोई टिप्पणी करने की हिमाकत नहीं कर सकता। मुझे उनसे बहुत डर लगता है।'

अमर सिंह ने कहा, 'एक बार मैं पार्टी हित में आजम खान के खिलाफ बोला था, तब उन्होंने मुझे और जयप्रदा को पार्टी से निकलवा दिया था। अब मेरी दो बेटियां हैं, मुझे डर है कि अबकी बार बोलूंगा तो कहीं वह मुझे दुनिया से ही न निकलवा दें। मुझसे उनके बारे में कुछ न बुलवाइए। मुझे बख्श दीजिए।'

हालांकि उन्होंने कहा कि आजम खान संयुक्त राष्ट्र जाना चाहते हैं, इसके लिए उन्हें उसी हवाई अड्डे पर जाना पड़ेगा जहां इससे पहले उनके कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई थी। क्या वह दोबारा संयुक्त राष्ट्र जाना चाहते हैं? मैं चाहता हूं कि उनके बदन पर कपड़े बने रहें।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमर सिंह, आजम खान, समाजवादी पार्टी, Amar Singh, Azam Khan, Samajwadi Party