विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2016

मेरी तारीफ करने वाले अखिलेश अचानक मेरे आलोचक कैसे हो गए : अमर सिंह

मेरी तारीफ करने वाले अखिलेश अचानक मेरे आलोचक कैसे हो गए : अमर सिंह
अमर सिंह...
नई दिल्ली: सपा में संग्राम पर पहली बार अमर सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. अखिलेश के 'औरंगजेब' वाली खबर छपवाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. आशु मलिक को मैं नहीं जानता.

उन्होंने आगे कहा कि मैंने किसी से नहीं कहा था कि मुझे सपा में ले लो. अगर मेरी बलि से सपा की कलह खत्म होती है तो ले लें. मैं बलिदान को तैयार हूं, लेकिन जब तक मुलायम नहीं कहेंगे मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगा.

अमर सिंह से बातचीत के मुख्य अंश-
  • मैं अखिलेश के साथ हूं, लेकिन सबसे पहले मुलायम के साथ हूं
  • अखिलेश को जब जरूरत होगी मैं उनके साथ हूं
  • मेरी तारीफ करने वाले अखिलेश अचानक मेरे आलोचक कैसे हो गए
  • पता नहीं अचानक बुराई कैसे करने लगे
  • मेरी ऐसे घेराबंदी हो रही है जैसे मैं हत्या या बलात्कार का आरोपी हूं
  • अखिलेश भले ही मुझे गाली देते रहें मैं उसका कोई जवाब नहीं दूंगा
  • मैं सीएम अखिलेश के साथ नहीं बल्कि मुलायम के बेटे अखिलेश के साथ हूं
  • मुलायम मुझे भाई कहते हैं, अखिलेश मानें या न मानें मैं उनका अंकल हूं
  • मैंने रामगोपाल को कभी नपुंसक नहीं कहा
  • दलाल शब्द से तकलीफ पहुंची
  • शादी में अखिलेश का साथ दिया
  • शादी के हर फोटो में मेरी तस्वीर
  • मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया लेकर गया
  • अगर मैं अपराध कर रहा हूं तो छोड़ना मत
  • समाजवादी पार्टी के समारोह में नहीं जाऊंगा
  • मुझे सपा के 25 साल पूरे होने के कार्यक्रम में बुलाया नहीं गया है
  • मैं रामगोपाल यादव की धमकी से नहीं डरा हूं
  • मैं सपा में रहूं न रहूं, मेरा संबंध उनसे हमेशा रहेगा
  • अगर कोई कह दे कि मैंने कोई फायदा लिया है तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, अमर सिंह, मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव, Akhilesh Yadav, Shivpal Yadav, Mulayam Singh Yadav, Amar Singh