हल्द्वानी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में छात्रों से रैंगिग का कथित वीडियो वायरल

उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में वीडियो में सिर मुंडाकर कतारबद्ध होकर चलते छात्र एमबीबीएस प्रथम वर्ष के बताए जा रहे हैं। सभी ने अपना चेहरा नीचे की ओर झुका रखा है.

हल्द्वानी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में छात्रों से रैंगिग का कथित वीडियो वायरल

Haldwani's Government Medical College में रैंगिंग का वीडियो वायरल

देहरादून:

उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में छात्रों के सिर मुंडाकर एक कतार में चलने का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित किया गया है, जिसे कथित तौर पर वरिष्ठ छात्रों द्वारा की गयी रैगिंग बताया जा रहा है.हालांकि, इस संबंध में पीड़ित छात्रों द्वारा कोई शिकायत नहीं की गयी है, जबकि कॉलेज प्रबंधन भी ऐसी किसी घटना से इंकार कर रहा है.इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी आलोक उप्रेती ने कहा कि पड़ताल में ऐसी किसी घटना की जानकारी सामने नहीं आई है.उन्होंने कहा कि कई छात्रों से बात की गयी है और उन्होंने अपने साथ रैगिंग होने से इनकार किया है. वीडियो में सिर मुंडाकर कतारबद्ध होकर चलते छात्र एमबीबीएस प्रथम वर्ष के बताए जा रहे हैं। सभी ने अपना चेहरा नीचे की ओर झुका रखा है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com