इलाहाबाद:
महाकुंभ मेले में शुक्रवार सुबह आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मेले में बसंत पंचमी के अवसर पर 'शाही स्नान' के लिए लाखों श्रद्धालु एकत्र हुए हैं और इसी बीच आग लग गई।
एसएसपी (कुंभ) आरकेएस राठौर ने बताया, कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-4 में सुबह आग लग गई, जिससे एक अज्ञात व्यक्ति की जान चली गई। दो व्यक्ति आग में मामूली तौर पर घायल हुए हैं। आग पर तत्काल काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक 10 तंबू जल चुके थे।
राठौर ने बताया कि कि प्रथम दृष्टतया आग शॉर्ट सर्किट से लगी प्रतीत होती है, और जिस व्यक्ति की मौत हुई वह शायद गहरी नींद सो रहा था। ऐसी ही घटना गुरुवार शाम करीब पांच किलोमीटर दूर हुई जहां 10 तंबू जल गए। यहां एक धार्मिक संगठन के शिविर में श्रद्धालु रात्रि भोज कर रहे थे। मेला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
14 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेले में अब तक आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। बड़ा हादसा 25 जनवरी को हुआ, जब आग लगने से 19 लोग गंभीर रूप से जल गए। इस बीच, बसंत पंचमी पर आज शाही स्नान शांतिपूर्वक हुआ और 10 फरवरी को इलाहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को देखते हुए अखाड़ों ने बहुत ही सादगी से जुलूस निकालने का फैसला किया। भगदड़ में 36 लोगों की मौत हो गई थी।
एसएसपी (कुंभ) आरकेएस राठौर ने बताया, कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-4 में सुबह आग लग गई, जिससे एक अज्ञात व्यक्ति की जान चली गई। दो व्यक्ति आग में मामूली तौर पर घायल हुए हैं। आग पर तत्काल काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक 10 तंबू जल चुके थे।
राठौर ने बताया कि कि प्रथम दृष्टतया आग शॉर्ट सर्किट से लगी प्रतीत होती है, और जिस व्यक्ति की मौत हुई वह शायद गहरी नींद सो रहा था। ऐसी ही घटना गुरुवार शाम करीब पांच किलोमीटर दूर हुई जहां 10 तंबू जल गए। यहां एक धार्मिक संगठन के शिविर में श्रद्धालु रात्रि भोज कर रहे थे। मेला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
14 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेले में अब तक आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। बड़ा हादसा 25 जनवरी को हुआ, जब आग लगने से 19 लोग गंभीर रूप से जल गए। इस बीच, बसंत पंचमी पर आज शाही स्नान शांतिपूर्वक हुआ और 10 फरवरी को इलाहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को देखते हुए अखाड़ों ने बहुत ही सादगी से जुलूस निकालने का फैसला किया। भगदड़ में 36 लोगों की मौत हो गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं