विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2011

डॉक्टर ने मरीजों को जंगल में फेंकवाया

इलाहाबाद: इलाहाबाद में दो मरीजों को अस्पताल से जंगल में फेंकवाने के मामले में डॉक्टर सोनू शर्मा के खिलाफ एफआईआर से नाराज मोतीलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज और उससे जुड़े दूसरे अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताली डॉक्टर डॉ सोनू के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर रद्द करने की मांग कर रहे हैं। डॉ. सोनू शर्मा ने अस्तपाल ने दो लावारिस मरीजों को मरने के लिए जंगल में भिजवा दिया था। अस्पताल की वैन से दोनों मरीजों को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया था लेकिन अस्पताल की इस करतूत को कुछ लोगों ने देख लिया और पुलिस को खबर कर दी। पुलिस ने अस्पताल की वैन के ड्राइवर और दो वॉर्ड ब्वॉय को गिरफ्तार किया है और डॉ सोनू फरार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इलाहाबाद, डॉक्टर, नाराज, मरीज, जंगल