पीयुष गोयल
बड़ोदरा:
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा है कि मई 2017 तक देश के सभी गांवों को बिजली कनेक्शन मिल जाएगा. यह काम राजग सरकार द्वारा निर्धारित 1000 दिन की समय सीमा के एक वर्ष पहले ही पूरा हो जाएगा. केंद्रीय उर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने देश में प्रत्येक घर को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए राज्यों को ऋण देने की भी घोषणा की. वह
आज यहां राज्य और संघ शासित प्रदेशों के उर्जा मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन के अंतिम दिन संवाददाताओं से बात कर रहे थे.
मंत्री ने कहा, "बारिश की वजह से पिछले कुछ महीनों के दौरान गांवों के विद्युतीकरण का काम धीमी गति से हुआ है. इन दो दिनों में राज्यों के साथ मेरी चर्चा होने के बाद मुझे विश्वास है कि एक मई 2017 तक सभी गांवों को बिजली कनेक्शन मिल जाएगा जो कि हमारी सरकार द्वारा निर्धारित की गई 1000-दिन की समय सीमा से एक वर्ष पहले पूरा हो जाएगा.
सरकार ने इस काम के पूरा होने के लिए मई 2018 की समय सीमा निर्धारित की थी. उन्होंने कहा, "प्रत्येक घर के विद्युतीकरण करने का 100 फीसदी लक्ष्य प्राप्त करने के लिए राज्यों को ऋण प्रदान किया जाएगा."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आज यहां राज्य और संघ शासित प्रदेशों के उर्जा मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन के अंतिम दिन संवाददाताओं से बात कर रहे थे.
मंत्री ने कहा, "बारिश की वजह से पिछले कुछ महीनों के दौरान गांवों के विद्युतीकरण का काम धीमी गति से हुआ है. इन दो दिनों में राज्यों के साथ मेरी चर्चा होने के बाद मुझे विश्वास है कि एक मई 2017 तक सभी गांवों को बिजली कनेक्शन मिल जाएगा जो कि हमारी सरकार द्वारा निर्धारित की गई 1000-दिन की समय सीमा से एक वर्ष पहले पूरा हो जाएगा.
सरकार ने इस काम के पूरा होने के लिए मई 2018 की समय सीमा निर्धारित की थी. उन्होंने कहा, "प्रत्येक घर के विद्युतीकरण करने का 100 फीसदी लक्ष्य प्राप्त करने के लिए राज्यों को ऋण प्रदान किया जाएगा."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, गांवों को बिजली कनेक्शन, ग्रामीण विद्युतीकरण, स्विच ग्लोबल एक्सपो, राष्ट्रीय विद्युत योजना, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, ग्रामीण विद्युतीकरण कॉरपोरेशन, Piyush Goyal, Electrification Of Villages, SWITCH Global Expo, National Electricity Plan, Power Finance Corporation, Rural Electrification Corporation