
लखनऊ से शुरू हुई यह रथयात्रा पहले दिन उन्नाव तक 75 किलोमीटर का सफर तय करेगी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अखिलेश यादव ने आज रथ यात्रा के ज़रिये चुनाव अभियान का आग़ाज़ किया
इस दौरान सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव भी मौजूद रहे
हालांकि इस बीच पार्टी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई, जिसमें कई घायल भी हुए
इससे पहले सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव की इस 'विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव भी इस दौरान मौजूद रहे. पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने यात्रा का उद्घाटन करते हुए अपने बेटे व राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'अच्छी बात है कि रथयात्रा निकल रही है. मैं इस रथयात्रा को शुभकामनाएं देता हूं. लेकिन, साथ ही यह भी कहना चाहता हूं कि इस रथयात्रा का नाम उल्टा रखा गया है. इसका नाम 'विकास से विजय की ओर' होने की जगह 'विजय से विकास की ओर' होना चाहिए था. विजय शब्द को पहले रखना चाहिए था.'
इस दौरान मुलायम सिंह ने एक बार फिर शिवपाल यादव के योगदान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पार्टी को खड़ा करने में शिवपाल का जितना योगदान है, उतना किसी का नहीं है. वह खुद रात को देर से आते थे और पार्टी के काम के लिए सुबह जल्दी चले जाते थे.

वहीं सीएम अखिलेश ने भी अपने पिता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए मैं पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को धन्यवाद देता हूं.' अखिलेश यादव की बहुचर्चित रथयात्रा गुरुवार को निकलेगी जो पहले दिन लखनऊ से उन्नाव तक 75 किलोमीटर का सफर तय करेगी. हालांकि इस दौरान वह हर दो किलोमीटर पर रुका करेगी. इस रथ यात्रा में इस्तेमाल मर्सिडीज बस में हाइड्रोलिक लिफ्ट लगे हैं, जिस पर चढ़ कर वह लोगों को संबोधित करेंगे.
(पढ़ें- यूपी में काम की बदौलत फिर बनेगी सपा की सरकार : अखिलेश)
यूपी की सत्ता पर दोबारा काबिज होने की कोशिश में जुटे सीएम अखिलेश यादव ने यात्रा की शुरुआत में कहा, 'यह चुनाव देश की राजनीति को बदलने वाला चुनाव है. हमें देखना होगा कि देश किसके हाथ में जा रहा है.' इस दौरान सीएम अखिलेश ने कहा कि कुछ लोगों ने साजिश की और हम थोड़ा डगमगाए हैं. इसके साथ उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार ने लगातार अच्छा काम किया और सारे चुनावी वादे पूरे किए. युवा हमारे साथ जुटे हैं और यही समाजवादी विचारधारा को आगे लेकर जाएंगे. हमारी यूपी की जनता एक बार फिर इतिहास दोहराएगी और समाजवादी पार्टी को ही वोट देगी.'
(पढ़ें- शिवपाल ने सबको चौकाया)
वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने यात्रा की शुरुआत में अपने भतीजे अखिलेश यादव को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'मैं अखिलेश यादव को शुभकामना देता हूं और उम्मीद जताता हूं कि समाजवादी पार्टी यूपी में दोबारा सरकार बनाएगी.' इसके साथ ही उन्होंने यूपी में बीजेपी को रोकने पर जोर देते हुए कहा, 'हमारा लक्ष्य है कि यूपी में बीजेपी की सरकार ना बनने पाए.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, रथ यात्रा, मुलायम सिंह यादव, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, विधानसभाचुनाव2017, Samajwadi Party, Rath Yatra, Mulayam Singh Yadav, UP Assembly Polls 2017, AssemblyPolls2017