विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2014

बीजेपी ने बदायूं की दोनों बहनों की बदनामी की : अखिलेश यादव

बीजेपी ने बदायूं की दोनों बहनों की बदनामी की : अखिलेश यादव
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक पार्टी ने बदायूं की लड़कियों के कथित बलात्कार का मुद्दा (जिसकी सीबीआई ने पुष्टि नहीं की) उठाकर उन लड़कियों को बदनाम किया और उसकी वजह से वह (अखिलेश) 'सबसे खराब मुख्यमंत्री' बन गए।

मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित करने के लिए आयोजित एक समारोह में अखिलेश ने कहा, ये (भाजपा) चालू पार्टी है... इसने बदायूं की लड़कियों के बलात्कार का मुद्दा उठाकर उन लड़कियों की बदनामी की और मुझे सबसे खराब मुख्यमंत्री बना दिया। वे (बीजेपी) राजनीति में छल-कपट करने में लिप्त हैं।

अखिलेश का इशारा बदायूं की घटना की ओर था, जहां दो चचेरी बहनें के शव मई के अंतिम सप्ताह में एक पेड़ से लटकते मिले थे। इन बहनों की उम्र क्रमश: 14 और 15 साल थी। इस घटना पर देश भर में प्रतिक्रिया हुई और राज्य की सपा सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर चौतरफा हमले हुए। हैदराबाद के सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डॉयग्नोस्टिक्स (सीडीएफडी) की सीबीआई को हाल में सौंपी रिपोर्ट में कहा गया है कि किशोरियों का यौन उत्पीड़न नहीं हुआ था।

धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर लगाने को लेकर मुरादाबाद में हुए सांप्रदायिक तनाव का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि यह पार्टी अन्य मुद्दों की बजाय इस बात को लेकर अधिक चिंतित रहती है कि लाउडस्पीकर कहां लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक होना आसान है, लेकिन धर्मनिरपेक्ष रहना मुश्किल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बदायूं गैंगरेप, बदायूं हत्याकांड, अखिलेश यादव, भाजपा, उत्तर प्रदेश सरकार, Badaun Gangrape, Badaun Sisters Murder, Akhilesh Yadav, BJP, UP Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com