विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2013

यूपी : अखिलेश ने किया मंत्रिमंडल का विस्तार, राजा भैया को जगह नहीं

यूपी : अखिलेश ने किया मंत्रिमंडल का विस्तार, राजा भैया को जगह नहीं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यूपी में अखिलेश मंत्रिमंडल के विस्तार में बलिया से विधायक नारद राय और गाजीपुर से विधायक कैलाश यादव को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, जबकि राज्यमंत्री रहे राममूर्ति वर्मा को कैबिनेट मंत्री के पद की शपथ दिलाई गई है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव मंत्रिमंडल के विस्तार के तहत बलिया सदर सीट से विधायक नारद राय और गाज़ीपुर के कैलाश यादव को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, जबकि राज्यमंत्री रहे राममूर्ति वर्मा को तरक्की देकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान कर दिया गया है।

इनके अलावा अखिलेश यादव ने राज्यमंत्री गायत्री प्रजापति को स्वतंत्र प्रभार वाला राज्यमंत्री बनाया है। प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से निर्दलीय विधायक राजा भैया को भी दोबारा मंत्रिपद दिए जाने की चर्चाएं थीं, लेकिन उन्हें सरकार में शामिल नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि राजा भैया राज्य मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री हुआ करते थे, लेकिन कुंडा में मारे गए सर्कल ऑफिसर ज़िया उल हक की पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में नाम आने के बाद उन्होंने मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, राजा भैया, यूपी मंत्रिमंडल का विस्तार, Akhilesh Yadav, Raja Bhaiya, UP Cabinet