विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2016

भारत-बांग्लादेश के बीच सेतु का काम करेगी 'आकाशवाणी मैत्री' : पीएम मोदी

भारत-बांग्लादेश के बीच सेतु का काम करेगी 'आकाशवाणी मैत्री' : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात में कहा कि नया रेडियो चैनल 'आकाशवाणी मैत्री' भारत और बांग्लादेश के लोगों के बीच दोस्ती के एक और सेतु के तौर पर काम करेगा. इससे पहले दिन में इस रेडियो चैनल की शुरुआत की गई.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'आकाशवाणी मैत्री की शुरुआत के लिए आकाशवाणी को बधाई, राष्ट्रपति ने इसका उद्घाटन किया. इसे भारत और बांग्लादेश में सुना जा सकता है.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आकाशवाणी मैत्री भारत और बांग्लादेश के लोगों की बीच दोस्ती के एक और सेतु के तौर पर काम करेगी.' बंगाली श्रोताओं के लिए शुरू की गई इस रेडियो सेवा का उद्देश्य भारत एवं बांग्लादेश के कंटेंट के सम्मिश्रण तथा बंगाली संस्कृति के संरक्षण के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आकाशवाणी मैत्री, नरेंद्र मोदी, बांग्लादेश, भारत, रेडियो सेवा, Akashvani Maitree, Narendra Modi, Bangladesh, India, Radio Service