मुंबई:
मुंबई हमले के दौरान आतंकवादियों की गोलियों का शिकार हुए दिवंगत मुठभेड़ विशेषज्ञ विजय सालस्कर की पत्नी स्मिता सालस्कर ने अजमल कसाब की फांसी को उनके पति को श्रद्धांजलि बताया।
स्मिता ने कहा, हालांकि फांसी में देर हुई, कसाब को आखिरकार फांसी हो गई। इस फांसी के साथ मेरे पति को श्रद्धांजलि दी गई, लेकिन असली श्रद्धांजलि पाकिस्तान में छिपे अन्य आरोपियों की दोषसिद्धि से होगी। कसाब की दया याचिका खारिज करने पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को धन्यवाद देते हुए स्मिता ने कहा, दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने भी कसाब को फांसी देने की मांग की थी। उनकी इच्छा और हमारी इच्छा आखिरकार पूरी हो गई।
उन्होंने कहा, पूरा परिवार यह खबर सुनकर खुश है कि हमले की चौथी बरसी से पहले कसाब को फांसी दी गई। स्मिता ने कहा कि यह फांसी निश्चित रूप से दुनिया भर में यह संदेश देगी कि भारत किसी आतंकी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा, मुझे आशा है कि संसद हमले मामले में दोषी अफजल गुरु को भी मृत्युदंड जल्द दिया जाएगा।
गौरतलब है कि नवंबर, 2008 में आतंकी हमले के दौरान पुलिस निरीक्षक सालस्कर, एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक काम्टे की मौत हुई थी।
स्मिता ने कहा, हालांकि फांसी में देर हुई, कसाब को आखिरकार फांसी हो गई। इस फांसी के साथ मेरे पति को श्रद्धांजलि दी गई, लेकिन असली श्रद्धांजलि पाकिस्तान में छिपे अन्य आरोपियों की दोषसिद्धि से होगी। कसाब की दया याचिका खारिज करने पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को धन्यवाद देते हुए स्मिता ने कहा, दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने भी कसाब को फांसी देने की मांग की थी। उनकी इच्छा और हमारी इच्छा आखिरकार पूरी हो गई।
उन्होंने कहा, पूरा परिवार यह खबर सुनकर खुश है कि हमले की चौथी बरसी से पहले कसाब को फांसी दी गई। स्मिता ने कहा कि यह फांसी निश्चित रूप से दुनिया भर में यह संदेश देगी कि भारत किसी आतंकी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा, मुझे आशा है कि संसद हमले मामले में दोषी अफजल गुरु को भी मृत्युदंड जल्द दिया जाएगा।
गौरतलब है कि नवंबर, 2008 में आतंकी हमले के दौरान पुलिस निरीक्षक सालस्कर, एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक काम्टे की मौत हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अजमल कसाब, कसाब को फांसी, कसाब को मृत्युदंड, स्मिता सालस्कर, विजय सालस्कर, Ajmal Kasab, Kasab Hanged, Kasab Death Sentence, Vijay Salaskar, Smita Salaskar