यह ख़बर 04 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आतंकी कसाब को जेल में हुआ डेंगू

खास बातें

  • मुम्बई हमले का दोषी अजमल कसाब चार दिन से बुखार से पीड़ित है। माना जा रहा है कि वह डेंगू से ग्रस्त है।
मुंबई:

मुम्बई हमले का दोषी अजमल कसाब चार दिन से बुखार से पीड़ित है। माना जा रहा है कि वह डेंगू से ग्रस्त है।

जेल अधिकारियों ने बताया कि जेजे अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने ऑर्थर रोड स्थित जेल में कसाब का इलाज किया।

रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए जेजे अस्पताल के डीन टीपी लहाने ने कहा "चिकित्सक कसाब के स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं। कसाब के कई परीक्षण किए गए हैं" जेल अधिकारियों के अनुसार कसाब को अस्पताल में नहीं भेजा जाएगा।

मुम्बई हमले के दोषी कसाब को मौत की सजा मिली है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि 26 से 29 नवम्बर 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले मं 166 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें सभी आतंकवादी मारे गए थे जबकि कसाब को गिरफ्तार कर लिया गया था।