
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अजित सिंह ने कहा कि रामदेव का अभियान राजनीतिक नहीं है और वह सिर्फ विदेशों से कालेधन की फौरन वापसी चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बाबाजी लोगों को कालेधन के मुद्दे पर जागरूक कर रहे हैं।
अजित ने कहा कि बाबाजी लोगों को कालेधन के मुद्दे पर जागरूक कर रहे हैं और यह किसी पार्टी का सवाल नहीं है। इससे पहले रामदेव एनसीपी नेता शरद पवार से भी मिले थे। बाबा रामदेव का कहना है कि वह सभी प्रमुख पार्टियों के नेताओं से मिलकर कालेधन के मुद्दे पर समर्थन मांगेंगे। उन्होंने सोनिया गांधी से मिलने के लिए समय भी मांगा है। एनडीटीवी ने रामदेव से पूछा कि क्या वह बोफोर्स के काले धन को वापस लाने की बात करेंगे, तो उन्होंने कहा कि हर तरह के काले धन पर बात होगी।
इन मुलाकातों को लेकर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने रामदेव की आलोचना की है। वहीं, शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने भी पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में रामदेव पर निशाना साधा है। बाल ठाकरे ने लिखा है कि एक तरफ नेताओं की नीयत पर सवाल उठाना और दूसरी तरफ उनसे मिलकर समर्थन मांगना कितना सही है। 'सामना' ने बाल ठाकरे में लिखा है कि बाबा रामदेव का कालाधन वापस लाने के मुद्दे पर शरद पवार से मिलकर समर्थन मांगना और पवार का बाबा रामदेव को समर्थन देना एक मजाक है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Baba Ramdev, Ajit Singh, Ramdev On Black Money, Sharad Pawar With Baba Ramdev, बाबा रामदेव, अजित सिंह, कालेधन पर बाबा रामदेव का अभियान, शरद पवार से मिले रामदेव