विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2016

ऐश्वर्या राय और अमित शाह ने फिल्म ‘सरबजीत’ का पहला पोस्टर जारी किया

ऐश्वर्या राय और अमित शाह ने फिल्म ‘सरबजीत’ का पहला पोस्टर जारी किया
फिल्म में सरबजीत की भूमिका में रणदीप हूडा।
नई दिल्ली: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को यहां फिल्म ‘सरबजीत’ का पहला आधिकारिक पोस्टर जारी किया।

भाजपा अध्यक्ष के निवास पर कार्यक्रम आयोजित
उमंग कुमार निर्देशित यह फिल्म भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के जीवन पर आधारित है जिसकी पाकिस्तान की एक जेल में साथी कैदियों द्वारा किए गए हमले के बाद मृत्यु हो गई। भाजपा अध्यक्ष के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में फिल्म निर्माता वासु भगनानी, भूषण कुमार और संदीप सिंह ने भी भाग लिया। इस दौरान अभिनेत्री रिचा चड्ढा भी मौजूद थीं।

ऐश्वर्या फिल्म में सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार अदा कर रहीं हैं। शाह ने इस मौके पर फिल्म की टीम को बधाई दी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सरबजीत, फिल्म सरबजीत, पोस्टर जारी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, ऐश्वर्या राय, नितिन गडकरी, Sarabjeet, Sarabjit Film, Poster Release, BJP President Amit Shah, Aishwarya, Nitin Gadkari, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com