विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2015

'इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखी गई ड्रोन जैसी वस्तु'

'इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखी गई ड्रोन जैसी वस्तु'
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्ली: सरकार ने बुधवार को बताया कि हवाई यातायात नियंत्रकों ने 27 अक्तूबर को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ड्रोन की तरह एक वस्तु देखी थी। गृह राज्य मंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी ने बुधवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि यह वस्तु इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तकनीकी क्षेत्र और हवाईपट्टी के पास देखी गई और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इस बारे में जानकारी मांगी गई है और गृह मंत्रालय इस तरह के मानव रहित हवाई वाहनों के कारण उत्पन्न खतरों का पता लगाने, उनकी पहचान करने और उदासीन करने के लिए ‘स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स’’ तैयार करने की प्रक्रिया में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, ड्रोन, हरिभाई परथीभाई चौधरी, Indira Gandhi International Airport, Drone, Haribhai Parthybai Choudhary
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com