New Delhi:
आज 79वां भारतीय वायुसेना दिवस है। 1932 में स्थापित वायुसेना को आज़ादी से पहले रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था। इस मौके पर वायुसेना के लड़ाकू जहाज हैरतअंगेज कारनामे दिखाएंगे। सी वन 30 जे हरक्युलिस विमान आज फ्लाइ पोस्ट करेंगे। पहली बार सूर्य किरण टीम नहीं होगी ये एरोबेटिक टीम एक से एक करतब दिखाती थी। सारंग हेलीकॉप्टर टीम हैरतअंगेज करतब दिखाएगी। एयरफोर्स डे के मौके पर भारतीय वायु सेना की महिला स्काई डाइवर्स की टीम अपना डेब्यू कर रही है। एयरफोर्स डे के मौके पर पहली बार आधिकारिक तौर पर ये महिला स्काई डाइवर्स एएन 32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से हवा में छलांग लगाएंगी। एयरफोर्स डे का कायर्क्रम गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर आयोजित है। महिला स्काईडाइवर्स विंग कमांडर आशा ज्योतिरमॉय के नेतृत्व में छलांग लगाएंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एयरफोर्स, 79वां दिवस