
पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम पर आरोप लगा था.
अब इस केस में सुप्रीम कोर्ट 2 मई को अगली सुनवाई करेगा.
कोर्ट ने चिदंबरम के खिलाफ आरोपों पर सबूत मांगें थे.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ आरोपों पर सबूत मांगे थे. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी को इस मामले में दो हफ्ते में मैटेरियल सबूत पेश करने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हम देश के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े व्यक्ति को तभी नोटिस जारी करेंगे जब इसके मामले में कोई सबूत होंगे.
दरअसल स्वामी ने याचिका में आरोप लगाया है कि एयरसेल मैक्सिस डील में तत्कालीन वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कैबिनेट कमेटी की अनुमति के बिना ही मंजूरी दी जबकि ये डील 3500 करोड़ की थी. नियमों के मुताबिक वित्तमंत्री 600 करोड़ रुपये तक की डील को ही मंजूरी दे सकते थे. एफआईपीबी ने फाइल को वित्तमंत्री के पास भेजा और उन्होंने इसे मंजूर कर दिया. लेकिन, सीजेआई ने कहा कि इससे पहले कि कोई नोटिस जारी किया जाए, याचिकाकर्ता को पहले कोर्ट को प्रथम दृष्टया सबूत मैटेरियल के तौर पर पेश करने होंगे.
वहीं, स्वामी ने कहा कि इस मामले में सीबीआई ने चिदंबरम से इस बारे में पूछताछ की थी लेकिन फिर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल नहीं की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं