विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2021

एयरसेल-मैक्सिस मामला : कोर्ट ने पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति के खिलाफ जारी किया समन

कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने सभी को समन जारी करते हुए 20 दिसंबर को पेश होने को कहा है.

एयरसेल-मैक्सिस मामला : कोर्ट ने पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति के खिलाफ जारी किया समन
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम व उनके बेटे सांसद कार्ति चिदंबरम के खिलाफ समन जारी
नई दिल्ली:

एयरसेल-मैक्सिस मामले में दाखिल आरोपों पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ( P Chidambaram) व उनके बेटे सांसद कार्ति चिदंबरम के खिलाफ समन जारी किया है. राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने सभी को समन जारी करते हुए 20 दिसंबर को पेश होने को कहा है.

जजों पर शारीरिक ही नहीं सोशल मीडिया के जरिये भी हो रहे हमले, संविधान दिवस पर बोले चीफ जस्टिस

न्यायाधीश ने इस बात पर गौर किया कि सीबीआई की तरफ से भ्रष्टाचार को लेकर पेश आरोप पत्र व ईडी के धनशोधन संबंधी आरोप पत्र इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी करने को लेकर पर्याप्त आधार हैं. सीबीआई व ईडी ने भ्रष्टाचार व धनशोधन के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है. न्यायाधीश ने इस मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद 22 नवंबर को आदेश सुरक्षित रख लिया था.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राकेश अस्थाना को नोटिस जारी कर जवाब मांगा

जांच एजेंसियों ने अदालत को बताया कि जांच के संबंध में कुछ जानकारी मांगने के लिए ब्रिटेन और सिंगापुर को अनुरोध पत्र (एलआर) भेजे गए थे. उसको लेकर कुछ जानकारी मिली है. यह मामला एयरसेल-मैक्सिस सौदे में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है. यह मंजूरी वर्ष 2006 में दी गई थी. उस समय चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे. सीबीआई और ईडी ने आरोप लगाया है कि चिदंबरम ने कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए अपनी क्षमता से बाहर जाकर सौदे को मंजूरी दी थी, जिससे कुछ लोगों को लाभ हुआ था.


'CRPF की दो कंपनियों को जल्‍द से जल्‍द त्रिपुरा भेजें': सुप्रीम कोर्ट का गृह मंत्रालय को आदेश

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com