विज्ञापन
This Article is From May 11, 2012

एयरसेल-मैक्सिस डील : चिदंबरम पर विपक्ष का हमला जारी

एयरसेल-मैक्सिस डील : चिदंबरम पर विपक्ष का हमला जारी
नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम पर एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में कथित तौर पर अपने बेटे को फायदा पहुंचाने के आरोप को लेकर विपक्ष ने आज भी संसद में जमकर हंगामा किया। बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि गृहमंत्री ने जो चिट्ठी पढ़ी थी, वह उनके बेटे की लिखी हुई थी।

सुषमा स्वराज ने नियमों की अनदेखी का हवाला देते हुए कहा कि ये संसदीय नियमों के खिलाफ है। इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए। चिदंबरम ने गुरुवार को खुद पर लगाए सभी आरोपों को बेबुनियाद करार दिया था। उन्होंने कहा था कि इस डील में उनकी या उनके परिवार के किसी सदस्य की कोई हिस्सेदारी नहीं है। लेकिन बीजेपी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुई थी। 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में जुड़ी दूरसंचार कंपनी एयरसेल में चिदंबरम के बेटे के पांच फीसदी शेयर होने का आरोप लगाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aircel-Maxis Deal, P Chidambaram, एयरसेल-मैक्सिस डील, पी चिदंबरम