विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2020

दीवाली से पहले दिल्ली-NCR में प्रदूषण का 'कहर'; आनंद विहार में 427 पर PM 2.5, सांस लेने में तकलीफ

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर में PM 2.5 का लेवल 372 जबकि सेक्टर 125 में 300 पर है. हालांकि, नोएडा की तुलना में गाजियाबाद में प्रदूषण की स्थिति ज्यादा खराब लग रही है.

दीवाली से पहले दिल्ली-NCR में प्रदूषण का 'कहर'; आनंद विहार में 427 पर PM 2.5, सांस लेने में तकलीफ
दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 'खराब' से 'बेहद खराब' पर पहुंचा
नई दिल्ली:

दीवाली (Diwali) से पहले दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण (Air Pollution) का स्तर खतरनाक बना हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'खराब' से 'बेहद खराब' स्थिति में पहुंच गया है. हालत इतनी बुरी है कि पूरे एनसीआर में कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) पर PM 2.5 का लेवल बेहद खराब से गंभीर पर भी पहुंच गया है. दिल्ली के कई हिस्सों में धुंध की चादर नजर आ रही है. आईटीओ पर वायु गुणवत्ता सूचकांक में पीएम 2.5 का लेवल 402, जो गंभीर कैटेगरी में आता है. 

इसी तरह पर, PM 2.5 का लेवल जेएलएन स्टेडियम में 347 पर, सोनिया विहार में 398, आरके पुरम में 363, वजीरपुर में 378 और आनंद विहार में 427 पर है. हरियाणा के टेरी ग्राम, गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स पर पीएम 2.5 का स्तर 319 और गुरुग्राम के विकास सदन में 350 है. वहीं, फरीदाबाद सेक्टर 11 में पीएम 2.5 का लेवल 319 और न्यू इंडस्ट्रियस टाउन में प्रदूषण का स्तर 359 पर है. 

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-1 में PM 2.5 का लेवल 372 जबकि सेक्टर 125 में 300 पर है. हालांकि, नोएडा की तुलना में गाजियाबाद में प्रदूषण की स्थिति ज्यादा खराब लग रही है. गाजियाबाद के लोनी में वायु गुणवत्ता सूचकांक पर PM 2.5 का लेवल 425 जबकि इंदिरापुरम में 416 है. 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषकों की वजह से वायु गुणवत्ता पर अब भी असर हो रहा है. एक स्थानीय शख्स ने कहा, "प्रदूषण की वजह से मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इस मामले का स्थायी समाधान होना चाहिए." 

उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को ''अच्छा'', 51 और 100 के बीच ''संतोषजनक'', 101 और 200 के बीच ''मध्यम'', 201 और 300 के बीच ''खराब'', 301 और 400 के बीच ''बेहद खराब'' और 401 से 500 के बीच ''गंभीर'' माना जाता है.

(एएनआई के इनपुट के साथ)

वीडियो: दिल्ली में कोरोना बढ़ने का सबसे बड़ा कारण प्रदूषण : केजरीवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com