विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2015

पीएम मोदी ने दिया दुनिया में सबसे लंबी उड़ान का तोहफ़ा, दूरी होगी 14,000 किलोमीटर

पीएम मोदी ने दिया दुनिया में सबसे लंबी उड़ान का तोहफ़ा, दूरी होगी 14,000 किलोमीटर
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने आज सैन फ्रांसिस्को में काम करने वाले भारतीयों को दुनिया में सबसे लंबी उड़ान का तोहफ़ा भी दिया है। प्रधानमंत्री ने दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के बीच एयर इंडिया की सीधी उड़ान का एलान किया है। ये उड़ान दो दिसंबर से शुरू होगी, जो भारत और अमेरिका के वेस्ट कोस्ट के बीच अकेली नॉनस्टॉप फ्लाइट होगी।

भारत के सात शहर बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, अहमदाबाद और पुणे भी इस फ्लाइट से जुड़े रहेंगे। बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को के बीच उड़ान 18 घंटे लंबी होगी और इस दौरान विमान 8700 मील यानी 14000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। ये दुनिया की सबसे लंबी उड़ान होगी। एअर इंडिया इस उड़ान के लिए B-777 200 LR विमानों का इस्तेमाल करेगी।

इससे पहले विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस ने भी सैन फ्रांसिस्को तक डायरेक्ट फ्लाइट की कोशिश की थी, लेकिन उससे पहले ही वो कर्ज़ के बोझ में दब गई। नरेश गोयल की जेट एयरवेज ने मुंबई से सैनफ्रांसिस्को तक वन स्टॉप फ्लाइट शुरू की थी, जो चीन होकर जाती थी, लेकिन पांच साल पहले ये बंद हो गई।

फिलहाल, अमेरिका के डलास और सिडनी के बीच की उड़ान सबसे ज़्यादा दूरी तय करने वाली उड़ान है। डलास से सिडनी के बीच की उड़ान 8588 मील यानी करीब 13760 किलोमीटर की दूरी तय करती है। यानी एअर इंडिया की नई उड़ान इससे क़रीब 240 किलोमीटर अधिक दूरी तय करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर इंडिया, नरेंद्र मोदी, सैन फ्रांसिस्को, सिलिकन वैली, Air India, Narendra Modi, San Francisco, Silicon Valley, सबसे लंबी उड़ान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com