विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2016

मंदिर में मांसाहार पकने संबंधी गलत जानकारी पर एयर इंडिया ने माफी मांगी

मंदिर में मांसाहार पकने संबंधी गलत जानकारी पर एयर इंडिया ने माफी मांगी
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: सरकार ने आज स्वीकार किया कि एयर इंडिया की इन-फ्लाइट पत्रिका के अक्तूबर के अंक में प्रकाशित एक लेख में जगन्नाथ पुरी मंदिर में मांसाहारी भोजन पकने की गलत बात कही गई है, जिस पर एयर इंडिया ने माफी मांगी है.

नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने अर्का केशरी देव के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि एयर इंडिया की इन-फ्लाइट पत्रिका ‘शुभ यात्रा’ के अक्तूबर 2016 के अंक में एक बाहरी फ्रीलांस पत्रकार का लिखा लेख ‘डिवोशन कैन बी डेलीशियस’ शीर्षक से  प्रकाशित हुआ.

मंत्री के जवाब में कहा गया कि इस लेख में त्रुटिपूर्ण तरीके से कहा गया है कि जगन्नाथ पुरी मंदिर में मांसाहारी भोजन पकाया जाता है. सिन्हा ने कहा, एयर इंडिया ने इस त्रुटि के लिए खेद व्यक्त किया है और 29 अक्तूबर 2016 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसके लिए माफी मांगी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर इंडिया, मंदिर में मांसाहार, Air India, Jagannath Temple