विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2017

मोटापा बना 57 क्रू मेंबर के लिए मुसीबत, एयरइंडिया ने उड़ान ड्यूटी से हटाकर ग्राउंड पर दिया काम!

मोटापा बना 57 क्रू मेंबर के लिए मुसीबत, एयरइंडिया ने उड़ान ड्यूटी से हटाकर ग्राउंड पर दिया काम!
नई दिल्ली: एयर इंडिया ने क्रू मेबर के सामान्य से अधिक वजन के 57 सदस्यों को उड़ान ड्यूटी से हटाकर ग्राउंड ड्यूटी पर लगा दिया है. चालक दल से हटाए गए कर्मचारियों में कुछ एयर होस्टेस भी शामिल हैं. एयर इंडिया के सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार इन सभी कर्मचारियों को तय सीमा के भीतर अपना वजन कम करने और 'शेप' में आने के लिए कहा गया था लेकिन ऐसा नहीं करने पर उन्हें स्थायी तौर पर जमीनी ड्यूटी में लगाया गया है.   

एयर इंडिया में चालक दल के लगभग 3,800 सदस्य हैं जिनमें से 2,500 महिलाएं हैं. कैबिन क्रू के कुल सदस्यों में से 2,200 स्थायी नौकरी पर हैं. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के नियमों के मुताबिक कैबिन क्रू के सदस्यों की समय-समय पर मेडिकल जांच के जरिए निर्दिष्ट चिकित्सकों को उन्हें 'फिट', 'अस्थायी रूप से अनफिट' या 'स्थायी रूप से अनफिट' घोषित करना होता है. नियमित जांच के दौरान इन सदस्यों का वजन सामान्य से अधिक पाया गया था जिसके बाद उन्हें निर्धारित अवधि के भीतर उड़ान के लिए फिट होने को कहा गया.

ऐसा करने में नाकाम रहने पर पिछले महीने उन्हें उड़ान ड्यूटी से हटाकर जमीनी ड्यूटी में लगा दिया गया. इससे पहले सितंबर 2015 में भी एयरलाइन ने अधिक वजन वाले 125 कर्मचारियों को उड़ान ड्यूटी से हटाया था. डीजीसीए के नियमों के मुताबिक पुरुषों के लिए 18-25 के बीच बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) सामान्य माना गया है जबकि महिला के लिए 18-22 बीएमआई सामान्य है. नियमानुसार अधिक वजन वाले कैबिन क्रू सदस्य को अस्थाई अनफिट माना जाता है और वजन कम करने के लिए तीन महीने का वक्त दिया जाता है. इसमें असफल रहने पर कर्मचारी को स्थायी अनफिट माना जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर इंडिया, एयर होस्टेस, वजनी क्रू मेंबर हटाए, नागर विमानन महानिदेशालय, डीजीसीए, AirIndia, Airhostess, DGCA, Directorate General Of Civil Aviation (DGCA)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com