विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2017

राष्ट्रपति कोविंद की बेटी को एयर इंडिया ने इस वजह से ग्राउंड ड्यूटी में लगाया

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया में विमान परिचारिका के रूप में कार्यरत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाती को सुरक्षा कारणों के चलते ग्राउंड ड्यूटी का काम सौंपा गया है.

राष्ट्रपति कोविंद की बेटी को एयर इंडिया ने इस वजह से ग्राउंड ड्यूटी में लगाया
नई दिल्ली: सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया में विमान परिचारिका के रूप में कार्यरत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाती को सुरक्षा कारणों के चलते ग्राउंड ड्यूटी का काम सौंपा गया है. इसकी जानकारी आज विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने दी. अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति की बेटी स्वाती एयर इंडिया के बोइंग 787 और बोइंग 777 उड़ानों में कैबिन क्रू की ड्यूटी करती थीं. अब उन्हें एयर इंडिया के मुख्यालय में समन्वय विभाग में तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ेंरामनाथ कोविंद की बेटी कौन हैं, क्यों नहीं लगाती हैं पिता का सरनेम?

साल 2007 में विलय के बाद से यह विभाग भूतपूर्व इंडियन एयरलाइंस और एयर इंडिया के कर्मचारियों के एकीकरण का काम कर रहा है. विमानन कंपनी से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि एक राष्ट्रपति की बेटी के तौर पर मुझे नहीं लगता है कि वह उड़ान सेवा में चारों ओर सुरक्षाकर्मियों के साथ अपनी ड्यूटी कर सकती हैं. इसके लिए कई यात्रियों की सीटें ब्लॉक करना होता जो संभंव नहीं है.

VIDEO: राष्ट्रपति ने इन खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com