दिल्ली से फ्रैंकफर्ट जा रहे एयर इंडिया (Air India) के एक विमान में उड़ान के दौरान हवा का दबाव घट गया, जिसके बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह हवाई अड्डे पर वापस आ गया. एयर इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक उड़ान भरने के 15 मिनट बाद 20,000 फुट की ऊंचाई पर विमान के भीतर हवा का दबाव घट गया. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, ‘दिल्ली से फ्रैंकफर्ट जा रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 121 में आज हवा का दबाव घट गया और 220 यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान दिल्ली लौट आया. किसी भी यात्री की तबीयत खराब नहीं हुई.' अब यह उड़ान दिल्ली से सात मार्च को बदले हुए समय के तहत छह बजे रवाना होगी.
अधिकारियों ने बताया कि विमान ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोपहर 1.35 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन यह 20 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो हवा का दबाव घट गया. साथ ही अधिकारियों ने बताया कि एयरइंडिया-121 का पायलट विमान को राजस्थान एयर स्पेस से वापस दिल्ली ले आए और करीब चार बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार दिया.
(इनपुट- एजेंसियां)
Air India का नया फरमान: केबिन क्रू को हर उड़ान की घोषणा के बाद कहना होगा 'जय हिंद'
VIDEO- त्रिची में दीवार से टकराया विमान