विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2020

जामिया फायरिंग पर बोले असदुद्दीन ओवैसी- बच्चों पर जुल्म कर रही हैं ये हुकूमत, उन्हें गोलियां मार रही है

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में सरकार पर हमला बोला और कहा कि हम जामिया के बच्चों के साथ हैं

जामिया फायरिंग पर बोले असदुद्दीन ओवैसी- बच्चों पर जुल्म कर रही हैं ये हुकूमत, उन्हें गोलियां मार रही है
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

संसद के बजट सत्र में सोमवार को विपक्षी दलों की तरफ से सरकार पर जमकर हमला किया गया, विपक्षी दलों ने अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर नारेबाजी की. इंडियन मुस्लिम लीग ने बीजेपी सांसद  प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर के हाल ही में दिए बयानों पर कार्य स्थगन प्रस्ताव सदन में लेकर आई. इधर लोकसभा में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में कहा, "हम तमाम जामिया के बच्चों के साथ हैं, यह हुकूमत जुल्म कर रही है बच्चों पर, यह जानते हैं की एक बच्चे की आंख चली गई है, बेटियों को मार रहे हैं. शर्म नहीं है इनको बच्चों को मार रहे हैं, गोलियां मार रहे हैं.

बता दें कि नागरिकता कानून के विरोध में देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर असदुद्दीन ओवैसी लगातार सरकार पर हमलावर रहे हैं. इससे पहले दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी के पास हो रहे नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन में एक शख्स द्वारा खुलेआम बंदूक लेकर जाने और फिर फायरिंग करने की घटना पर असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर पर हमला बोला था. असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री अब उसे कपड़ों से पहचान लें, साथ ही उन्होंने बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर पर भी हमला बोला था और उनके हाल ही में दिए गए विवादित बयान को लेकर उन्हें धन्यवाद दिया था. 

जामिया फायरिंग में जख्मी हुए छात्र शादाब फारुक बोले- मुझ पर गोलियां चलाना अति राष्ट्रवाद का नतीजा

गौरतलब है कि बीजेपी के नेता अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा ने विवादित बयान दिया था इसके बाद चुनाव आयोग ने विवादित बयान पर कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी को निर्देश दिया कि इन दोनों नेताओं को पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाया जाए. गौरतलब है कि दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने नागरिकता संसोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पिछले 40 से ज्यादा से ज्यादा दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, 'वहां (शाहीन बाग में) लाखों लोग जमा होते हैं... दिल्ली के लोगों को सोचना होगा, और फैसला करना होगा... वे आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों के साथ बलात्कार करेंगे, उन्हें कत्ल कर देंगे... आज ही वक्त है, कल मोदी जी और अमित शाह आपको बचाने नहीं आ पाएंगे'.
 

VIDEO: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 5 के पास हुई फायरिंग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com