विमान के मलबे
शिमला:
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के एक गांव में एक मिग -21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में भारतीय वायुसेना के एक पायलट की जान चई गई. वायुसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान नियमित उड़ान पर था. वह दोपहर 1 बज कर करीब 20 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
यह भी पढ़ें : राजस्थान के बाड़मेर में क्रैश हुआ वायुसेना का मिग-21 विमान, सुरक्षित बाहर निकले दोनों पायलट
उन्होंने बताया कि विमान ने पंजाब स्थित पठानकोट एयरबेस से उड़ान भरी थी. अधिकारी ने बताया, 'दुर्घटना में पायलट गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं.'
यह भी पढ़ें : श्रीनगर हवाई अड्डे पर मिग-21 विमान आपातस्थिति में उतारा गया, पायलट सुरक्षित
कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल ने बताया कि यह लड़ाकू विमान ज्वाली थाना क्षेत्र के मेहरा पल्ली गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. प्रारंभिक जांच के लिए वायुसेना के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
(इनपुट : भाषा)
यह भी पढ़ें : राजस्थान के बाड़मेर में क्रैश हुआ वायुसेना का मिग-21 विमान, सुरक्षित बाहर निकले दोनों पायलट
उन्होंने बताया कि विमान ने पंजाब स्थित पठानकोट एयरबेस से उड़ान भरी थी. अधिकारी ने बताया, 'दुर्घटना में पायलट गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं.'
यह भी पढ़ें : श्रीनगर हवाई अड्डे पर मिग-21 विमान आपातस्थिति में उतारा गया, पायलट सुरक्षित
कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल ने बताया कि यह लड़ाकू विमान ज्वाली थाना क्षेत्र के मेहरा पल्ली गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. प्रारंभिक जांच के लिए वायुसेना के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
(इनपुट : भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं