विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2017

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने किया दो दिन की हड़ताल का ऐलान

यह हड़ताल 24 से 25 अक्टूबर तक रहेगी. आईडीबीआई बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों का एक नवंबर 2012 से 31 अक्टूबर 2017 के बीच की अवधि के वेतन में संशोधन अन्य सभी बैंकों के निपटारे के अनुरूप लंबित है.

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने किया दो दिन की हड़ताल का ऐलान
फाइल फोटो
मुंबई: अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) का कहना है कि आईडीबीआई बैंक के कर्मचारी लंबे समय से लंबित पड़े वेतन संशोधन की मांग को लेकर लगातार दो दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे. यह हड़ताल 24 से 25 अक्टूबर तक रहेगी. आईडीबीआई बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों का एक नवंबर 2012 से 31 अक्टूबर 2017 के बीच की अवधि के वेतन में संशोधन अन्य सभी बैंकों के निपटारे के अनुरूप लंबित है.

बैंक यूनियनों की धमकी : 7,000 कॉर्पोरेट डिफॉल्‍टरों के नाम कर देंगे सार्वजनिक

अन्य बैंकों के मामले में मई 2015 में न सिर्फ वेतन संशोधन हुआ, बल्कि एक नवंबर 2017 से वेतन में होने वाले अगले संशोधन पर भी चर्चा जारी है. एआईबीईए ने जारी बयान में कहा, 'लेकिन यह बहुत निंदनीय और अफसोसजनक है कि आईडीबीआई का प्रबंधन इस मुद्दे पर देरी कर रहा है.'

एआईबीईए के मुताबिक, आईडीबीआई बैंक की उसकी इकाईयों - अखिल भारतीय आईडीबीआई अधिकारी संघ और अखिल भारतीय आईडीबीआई कर्मचारी संघ ने अक्टूबर में दो दिनों के लिए हड़ताल करने का फैसला किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने किया दो दिन की हड़ताल का ऐलान
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com