Tamil Nadu Assembly Election Date 2021 :तमिलनाडु विधानसभा चुनाव इस बार कई मायनों अलग होगा. 2016 में 234 सीटों वाले राज्य में जयललिता की अगुवाई में AIADMK गठबंधन ने 136 सीट जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की थी और इस मिथक को तोड़ दिया था कि जनता यहां हर बार नई सरकार चुनती है. डीएमके की अगुवाई वाले गठबंधन को 2016 में 96 सीटें मिली थीं. पिछली बार राज्य में एक चरण में ही चुनाव हुआ था और इस बार ही ऐसा ही होने के आसार हैं. क्या करुणानिधि के पुत्र एमके स्टालिन एआईएडीएमके का विजयी रथ रोक पाएंगे, यह बड़ा सवाल है.
इस बार कई मायनों में अलग होगा. यह तमिलनाडु के दो परंपरागत मुख्य प्रतिद्वंद्वी एआईडीएमके और डीएमके के सबसे कद्दावर नेताओं के निधन के बाद पहला चुनाव होगा. जयललिता का 2016 और करुणानिधि का 2018 में निधन हो चुका है. यह देखने वाली दिलचस्प बात होगी कि क्या मुख्यमंत्री बने पलानीसामी और डिप्टी सीएम ओ पनीरसेल्वम में यह माद्दा है कि वह एआईएडीएमके का कद्दावर चेहरे के तौर पर खुद को स्थापित कर पाएंगे.
वहीं जयललिता की बेहद करीबी रहीं शशिकला भी जेल से बाहर आ चुकी हैं. शशिकला दिनाकरण की अगुवाई वाली अम्मा मक्कल मुनेत्र कझगम एआईएडीएमके को कितना नुकसान पहुंचा पाएंगी. हालांकि उन्होंने अभी तक एआईएडीएमके के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान नहीं किया है.
देखना होगा कि डीएमके 2021 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और गठबंधन के अन्य छोटे दलों को कितना भाव देती है. पिछले चुनाव में 178 सीटों पर लड़ी डीएमके ने 89 सीटें जीती थीं, लेकिन 41 सीटों पर लड़ने वाली कांग्रेस का बुरा प्रदर्शन रहा और वह महज 8 सीटें जीत पाई. गठबंधन के अन्य दलों का भी प्रदर्शन खराब रहा. इस कारण डीएमके सत्ता की दहलीज से काफी दूर रह गई. तमिलनाडु में 6.26 करोड़ वोटर हैं, इनमें 3.08 पुरुष और 3.18 करोड़ महिला मतदाता हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं