विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2015

दिल्ली के IGI हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा एयर इंडिया का विमान

दिल्ली के IGI हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा एयर इंडिया का विमान
नई दिल्ली: मस्कट जा रहा एयर इंडिया का विमान रविवार रात इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतरा। कुछ देर हवा में रहने के बाद उसमें हाइड्रोलिक समस्या उत्पन्न हो गई। विमान में 80 यात्री सवार थे।

विमान सुरक्षित रूप से हवाईअड्डे पर उतरा गया। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि तकनीकी समस्या के चलते पायलट ने विमान को वापस दिल्ली लाने का निर्णय लिया। विमान रात 8:45 बजे के आसपास सुरक्षित दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा।

उन्होंने बताया कि यात्रियों को मस्कट ले जाने के लिए एक अन्य विमान की व्यवस्था की गई है जो थोड़ी देर में उड़ान भरेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मस्कट, एयर इंडिया, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, आपातकालीन स्थिति, हाइड्रोलिक, दिल्ली, AI Flight, Air India, Emergency Landing, IGI Airport
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com