विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2013

अहमदाबाद पुलिस ने की आसाराम की पत्नी और बेटी से पूछताछ

अहमदाबाद पुलिस ने की आसाराम की पत्नी और बेटी से पूछताछ
फाइल चित्र : जोधपुर कोर्ट के बाहर आसाराम
अहमदाबाद:

विवादों में घिरे प्रवचनकर्ता आसाराम के खिलाफ सूरत की महिला द्वारा दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न के मामले में अहमदाबाद पुलिस ने आसाराम की पत्नी और उनकी बेटी से रविवार को पूछताछ की।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अहमदाबाद पुलिस द्वारा गठित किए गए विशेष जांच दल ने आतंकवाद निरोधी दस्ते के कार्यालय पर आसाराम की पत्नी लक्ष्मी और बेटी भारती से पूछताछ की।

पीड़िता ने आसाराम पर आरोप लगाए हैं कि वर्ष 1997 और 2006 के बीच उसके आसाराम आश्रम में रहने के दौरान उसका बार-बार यौन उत्पीड़न किया गया।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि एक बार आसाराम की पत्नी और बेटी ने यह अपराध करने में उसकी (आसाराम की) मदद की। गांधीनगर में मजिस्ट्रेटी अदालत ने शनिवार को आसाराम को 22 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। पीड़िता की छोटी बेटी ने आसाराम के बेटे नारायण साईं पर ऐसे ही आरोप लगाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आसाराम बापू, आसाराम यौन उत्पीड़न केस, नारायण साईं, अहमदाबाद पुलिस, Asaram Bapu, Asaram Sexual Assault Case, Narayan Sai