अहमदाबाद:
गुजरात कांग्रेस में मची भगदड़ ने सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अमहद पटेल के लिए राज्यसभा की डगर में कांटे बिछा दिए हैं. अब तो खुद कांग्रेसी भी कहने लगे हैं कि गुजरात से अहमद पटेल का राज्यसभा जाना नामुमकिन सा हो गया है. इस बात के भी संकेत दिए जा रहे हैं कि अभी और विधायक कांग्रेस का हाथ छोड़ने की तैयारी में हैं.
गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले छह विधायकों के कांग्रेस छोड़ने के बीच पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अहमद पटेल के लिए चुनाव जीतना मुश्किल होगा क्योंकि,आने वाले दिनों में विपक्ष के और विधायक संभवत: इस्तीफा दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
कांग्रेस अपने 44 विधायकों को ले गई बेंगलुरू
गुजरात में आपसी झगडे़ से निजात नहीं पा रही कांग्रेस
कांग्रेस के पूर्व नेता शंकर सिंह वाघेला के करीबी माने जाने वाले पार्टी विधायक राघवजी पटेल ने संकेत दिया कि वह भी इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो जाएंगे.
उन्होंने कहा कि अभी जो भी हो रहा है उसके लिए कांग्रेस आला कमान के साथ राज्य नेतृत्व जिम्मेदार है. आने वाले दिनों में कांग्रेस के करीब 20 विधायक पार्टी से संबंध तोड़ देंगे. इसलिए अहमद पटेल के लिए राज्यसभा चुनाव जीतना नामुमकिन है.
VIDEO: गुजरात कांग्रेस में मची हलचल उधर, कांग्रेस ने इस सब के पीछे भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए पार्टी छोड़ने वाले विधायकों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने पार्टी छोड़ने वाले विधायकों पर दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है. सिंघवी ने कहा कि बीजेपी विधायकों को लालच और पैसे देकर भाजपा तोड़ रही है. जो विधायक लालच में नहीं आ रहे उनके घर पुलिस को भेज दबाव डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सीधे तौर पर खरीद-फरोख्त की राजनीति कर रही है.
गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले छह विधायकों के कांग्रेस छोड़ने के बीच पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अहमद पटेल के लिए चुनाव जीतना मुश्किल होगा क्योंकि,आने वाले दिनों में विपक्ष के और विधायक संभवत: इस्तीफा दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
कांग्रेस अपने 44 विधायकों को ले गई बेंगलुरू
गुजरात में आपसी झगडे़ से निजात नहीं पा रही कांग्रेस
कांग्रेस के पूर्व नेता शंकर सिंह वाघेला के करीबी माने जाने वाले पार्टी विधायक राघवजी पटेल ने संकेत दिया कि वह भी इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो जाएंगे.
उन्होंने कहा कि अभी जो भी हो रहा है उसके लिए कांग्रेस आला कमान के साथ राज्य नेतृत्व जिम्मेदार है. आने वाले दिनों में कांग्रेस के करीब 20 विधायक पार्टी से संबंध तोड़ देंगे. इसलिए अहमद पटेल के लिए राज्यसभा चुनाव जीतना नामुमकिन है.
VIDEO: गुजरात कांग्रेस में मची हलचल उधर, कांग्रेस ने इस सब के पीछे भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए पार्टी छोड़ने वाले विधायकों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने पार्टी छोड़ने वाले विधायकों पर दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है. सिंघवी ने कहा कि बीजेपी विधायकों को लालच और पैसे देकर भाजपा तोड़ रही है. जो विधायक लालच में नहीं आ रहे उनके घर पुलिस को भेज दबाव डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सीधे तौर पर खरीद-फरोख्त की राजनीति कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं