विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2012

अहमदाबाद : सामूहिक बलात्कार पीड़िता ने किया आत्महत्या का प्रयास

अहमदाबाद: सामूहिक बलात्कार की शिकार एक नाबालिग लड़की ने अहमदाबाद में कथित रूप से अपने घर में जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 14 वर्षीय किशोरी की हालत नाजुक है और उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है।

पुलिस के अनुसार किशोरी का 6 दिसंबर को जिले के ढोल्का कस्बे से प्रकाश देवीपुजाक तथा मोहित देवीपुजाक नामक दो व्यक्तियों ने एक कार में अपहरण कर लिया था। इस घटना के बाद 14 दिसंबर को पीड़िता के परिवार ने एफआईआर दर्ज कराई थी।

ढोल्का के पुलिस इंस्पेक्टर बीडी ठक्कर ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘लड़की अपने पिता से पिछले दो दिन से पेट में भयंकर दर्द की शिकायत कर रही थी। दर्द बर्दाश्त के बाहर होने पर उसने आज तड़के पानी में कीटनाशक मिलाकर पी लिया। उसे तत्काल गांव में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां से बाद में उसे शहर में वी एस अस्पताल लाया गया।’’

ठक्कर ने बताया कि लड़की को ट्रामा सेंटर में वेंटीलेटर पर रखा गया है। उसकी हालत नाजुक है क्योंकि वह शारीरिक रूप से बेहद कमजोर है। इस बीच दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है जो घटना के बाद से फरार हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अहमदाबाद गैंगरेप, आत्महत्या का प्रयास, Ahemdabad Gangrape, Attemted Suicide