Farmers Protest Live Updates : कृषि कानून (Farm Laws) के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे आंदोलनरत किसानों (Farmers Protest) को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अनुमति मिल गई है. लेकिन किसानों को बुराड़ी के मैदान में प्रदर्शन करना मंजूर नहीं है. सिंधु बॉर्डर (Sindhu Border) पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि कि वो एनएच 1 को बंद करेंगे. किसान कह रहे हैं कि वो अगर मैदान गए तो क़ैद होकर रह जाएंगे. उन्होंने कहा, “बुराड़ी के मैदान में ले जाकर उनका आंदोलन कमज़ोर करने की कोशिश है पंजाब के किसान दिल्ली हरियाणा सीमा पर सिंधु बॉर्डर पर ठहरे हैं और आगे की कार्रवाई की योजना बना रहे हैं. एक आंदोलनरत किसान ने कहा, "हमें 6 महीने के लिए भोजन राशन मिला है. हम काले कृषि कानूनों से छुटकारा पाने के बाद वापस लौटेंगे, जो किसानों के खिलाफ हैं."
भारतीय किसान यूनियन, राकेश टिकैत ने कहा है कि हम चाहते हैं कि सरकार मुद्दों पर चर्चा करे, हमारी चिंताओं का समाधान करे और आवश्यक कानून का मसौदा तैयार करे. हम आज रात मेरठ टोल प्लाजा पर रुके हैं और कल सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, "हमारी कोशिश रहेगी कि दिल्ली में पहुंचे सभी किसानों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो.डिविज़नल कमिशनर को निर्देश दिए गए हैं कि संत निरंकारी ग्राउंड में रहने,पानी, मोबाइल टॉयलेट और सफाई की व्यवस्था के इंतज़ाम किए जाएं."
दिल्ली पुलिस ने किसानों ने दिल्ली मार्च को देखते हुए बुराड़ी के आसपास शराब की दुकानें बंद कराई.
सिंधु बॉर्डर स्थित प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस अपने काफिले के साथ कुछ ही देर में निरंकारी ग्राउंड लेकर जाएगी. मनीषी चंद्रा (डीसीपी स्पेशल सेल) और अन्य अधिकारियों की अगुवाई में. प्रदर्शनकारियों को शिफ्ट करवाने के लिए एडीशनल डीसीपी अलाप पटेल नार्थ वेस्ट जिला पहले से निरंकारी ग्राउंड पर मौजूद है.