विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2012

दिल्ली-एनसीआर में बिजली संकट से लोगों में उबाल

नई दिल्ली: फ़रीदाबाद के अलग−अलग इलाकों में सैकड़ों लोगों ने बिजली−पानी की समस्या को लेकर जाम लगाया। साथ ही बदरोला गांव में गुस्साए लोगों ने बिजली सब−स्टेशन में जमकर तोड़फोड़ की। लोगों का कहना है कि शहर में आधे घंटे के लिए बिजली आती है और फिर दो घंटे गुल रहती है। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि बारिश में देरी के चलते बिजली सप्लाई पर असर पड़ रहा है।

दूसरी ओर, गुड़गांव में बिजली−पानी की कमी को लेकर लोगों ने दिल्ली जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया। इससे गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई और घंटों जाम लगा रहा।

एक आंकड़े के मुताबिक गुड़गांव में रोज़ाना दो लाख यूनिट बिजली की मांग है लेकिन इसमें से सिर्फ़ एक लाख तीस हज़ार यूनिट बिजली की मुहैया हो पा रही है। इस प्रदर्शन के बाद हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अगले आदेश तक उद्योगों को बिजली नहीं देने का फ़ैसला किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली-एनसीआर में बिजली संकट, Electricity Cuts, लोगों में उबाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com