नई दिल्ली:
13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुए हमले में फांसी की सजा पाने वाले अफजल गुरु पर रहम न किया जाए। ये कहना है गृह मंत्रालय का। गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति को ये सलाह दी है। गृह मंत्रालय के मुताबिक अफजल गुरु की रहम की याचिका ठुकरा दी जाए साथ ही मंत्रालय ने कहा कि रहम की अर्जियों पर उनकी बारी के हिसाब से विचार किया जाता है और अफजल गुरु की अर्जी का नंबर 22वां था लेकिन अब इस मामले में राजनीति होने लगी है। अफजल गुरु को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद से ही विपक्ष इस मामले में यूपीए की सरकार पर नरम रुख अपनाने का आरोप लगा रहा है। वहीं सरकार का कहना है कि संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी पर लटकाया जाना चाहिए। अब ये राष्ट्रपति पर है कि वो इस सिफारिश को मानें या ना मानें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अफजल, राष्ट्रपति, गृह मंत्रालय